Political Science, asked by rajputpradeep6714, 9 months ago

किस स्थिति में सरकार का चलना असंभव होता है
(अ) बिना बहुमत
(ब) स्पष्ट बहुमत
(स) दोनों ही
(द) कोई भी नहीं।

Answers

Answered by RvChaudharY50
43

किस स्थिति में सरकार का चलना असंभव होता है

(अ) बिना बहुमत☑️☑️☑️

(ब) स्पष्ट बहुमत

(स) दोनों ही

(द) कोई भी नहीं।

Answered by Anonymous
0

Answer:

(अ) बिना बहुमत

अन्य जानकारी:-

  • बिना बहुमत की स्थिति में सरकार का चलना असंभव होता है।
  • किन्तु दो या दो से अधिक चुनावी पार्टियां मिलकर यदि स्पष्ट बहुमत की रेखा को पार कर लेती हैं और वे साथ आना चाहती हैं तो सरकार बनाया जा सकता है।
  • जैसे कि हाल के दिनों में ही महाराष्ट्र में हुए आम चुनाव में शिवसेना , राकांपा और कांग्रेस ने मिलकर मिली जुली सरकार बनाई है।
  • तीनों पार्टियों को साथ इसलिए आना पड़ा क्यूं कि किसी के पास भी स्पष्ट बहुमत नहीं था।
  • किसी भी विधान सभा या लोक सभा में सरकार बनाने हेतु चुनाव आयोग दो तिहाई बहुमत से जीतकर आने पर ही सरकार बनाने की इजाजत देता है।
Similar questions