Hindi, asked by mukeshgodara0037, 5 months ago

किसी सफल व्यक्ति की जीवनी से उसके
विद्यार्थी जीवन की दीनचार्य के बारे में पढे और सुवयवस्थित कार्य१ौली पर एक लेख लिखें।​

Answers

Answered by rajlashmimaurya
2

Answer:

हर युवा पेशेवर के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि 'अपने जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें? एक सामान्य प्रवृत्ति के तौर पर आजकल कई युवकों ने सफल लोगों की नकल करना शुरू कर दिया है और सफल एवं मशहूर लोग अपने दैनिक जीवन में जो कुछ भी करते हैं, ये युवक उन कामों और आदतों की नकल करते हैं. हालांकि, शुरू-शुरू में यह सही रणनीति प्रतीत हो सकती है, लेकिन अगर यह रणनीति वास्तव में प्रभावी होती तो हर युवा उद्यमी जिसने अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच ही में छोड़ दी, ऐप्पल इंक के स्टीव जॉब्स की तरह ही सफल रहता. इसलिये, सफल लोगों का अनुसरण करना एक साधारण और आकर्षक प्रवृत्ति हो सकती है, किंतु इससे निश्चित रूप से सफलता की गारंटी नहीं मिल जाती.

अतः अब भी, यह हमारे सामने सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रश्न है अर्थात ऐसा क्या है जो उबेर को अमीर, प्रसिद्ध, सफल और बाकी सब प्रतियोगियों से अलग करता है? ईमानदारी से कहें तो इस दुनिया में कोई भी इस प्रश्न का सटीक उत्तर नहीं दे सकता है. सफल होने का कोई एकमात्र कारण या तरीका नहीं होता है. वास्तव में जीवन शैली के कई ऐसे छोटे-मोटे पहलू और अच्छी आदतें हैं जो आपको सफल बनाने में मदद कर सकती हैं.

अब हम ऐसी कुछ आदतों के बारे में चर्चा करेंगे जो आपको अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल बनाने में मदद करेंगी

Explanation:

hope this helps you

please follow and mark brainlist


mukeshgodara0037: very bad Answer I had asked for anything else
mukeshgodara0037: pls see the question first
Similar questions