किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए मोहल्ले की सफाई ना होने के लिए पत्र
Answers
सेवा में
सम्पादक महोदय
अमर उजाला
नई दिल्ली
विषय - सफाई केे सम्बन्ध में
उपर्युक्त विषय में निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में विगत कई दिनों से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे है। सड़को पर यत्र तत्र कचरा फैला है। नालियों की सफाई न होने के कारण पानी सड़को पर फैल रहा है। गलियों में बदबू फैल रही है। मच्छर और अन्य कीटाणु पैदा हो रहे है जिससे बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है। इस संबन्ध में हमने विभाग औैर जनप्रतिनिधियों को भी कई बार सूचित कर चुके है किन्तु उन्होने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है।
अतः आपसे निवेदन है कि इस समाचार को मुख्यता से प्रसारित करे ताकि सफाई की अच्छी व्यवस्था हो सकें।
आपके सहयोग की अपेक्षा में।
दिनांक 18 फरवरी 2019
भवदीय
क ख ग
वार्ड नं. 1 2 3
उत्तर:
इस प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है।टीबी के लिए नुक्कड़ नाटक
व्याख्या:
प्रति,
संपादक,
स्टेट्समैन,
4, चौरंगी चौक,
गुजरात 394560.
विषय- आपके मोहल्ले में कूड़ा-करकट न साफ करने का प्रभाव
प्रिय महोदय / महोदया,
आपके समाचार पत्र के सम्मान कॉलम से मैं आपका ध्यान उस कचरे की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जो हमारे इलाके में ढेर बन रहा है। ऐसी अप्रिय दृष्टि न केवल बुरी दृष्टि है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।
हमारे इलाके में ऐसे कई खाली प्लॉट हैं जिनका इस्तेमाल असंवेदनशील और हमेशा कचरा डंप करने के लिए किया जा रहा है। इस तरह के कचरे से दुर्गंध पैदा होती है और बहुत सारी मक्खियाँ होती हैं जो कचरे के ऊपर मंडराती हैं। ऐसी गंध असहनीय होती है और संक्रामक रोगों को बुलावा देती है।
जब वकील, कूड़ेदान की अनुपस्थिति के कारण डंपिंग का एकमात्र विकल्प खाली प्लॉट है। इसलिए, प्राधिकरण के साथ-साथ जनता के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे जिम्मेदारी लें और अपने पड़ोस को एक सामान्य कल्याण के लिए साफ और हरा-भरा रखें।
आपका विश्वासी
मनोज
13, डाकघर अधिक,
कृष्णानगर, नादिया।
तो इस प्रश्न का उत्तर हम इस तरह दे सकते हे।
#SPJ2