Psychology, asked by atif51246gmailcom, 5 months ago

किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है​ :

सेवा विवाह जनजातीय समाज में प्रचलित होता है।

व्याख्या :

सेवा विवाह कई जनजातीय समूह में इसलिए एक विवाहित प्रथा है। इस प्रथा के अंतर्गत वर वधू के घर जाकर घर जमाई बनकर रहता है। इस प्रथा में वर यानि युवक अपने होने वाले ससुर के घर विवाह से पहले एक निश्चित समय तक रहकर सेवा कार्य करता है। उस निश्चित अवधि के खत्म होने के बाद यदि वधू का पिता युवक के कार्य से संतुष्ट हो जाता है तो वह अपनी बेटी का विवाह युवक से कर देता है। लेकिन यदि वह युवक के कार्य से असंतुष्ट होता है तो वह उसे घर से निष्कासित कर देता है। कई भारतीय जनजातियों जैसे गोंड, गरासिया, बैगा आदि में यह प्रथा प्रचलित है।

Similar questions