किसी समारोह के मुख्य बिंदुआें, एवं मुद् दों काे पढाे़ इनका पुन समरन करके लिखाे
Answers
5 जून 2019 को हमारे विद्यालय प्रगति विद्यालय, अमरावती में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
पर्यावरण दिवस का आयोजन मध्यांतर दोपहर 9 बजे से आरंभ हुआ। इस आयोजन में कुछ छात्रों ने पर्यावरण दिवस पर पहले से तैयार करके लाए गए भाषण दिए। उसके पश्चात कुछ प्रमुख शिक्षकों ने पर्यावरण दिवस कीके बचाव और महत्व पर प्रकाश डाला।
इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि कुमार संभव थे। उन्होंने भी पर्यावरण दिवसके महत्व को रेखांकित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी पर्यावरण का महत्व समझाया। छात्रों ने पर्यावरण पर नाटक प्रस्तुत किए और भाषण दिए |
अंत में मुख्य अतिथि जी बहुत अच्छे से अपने विचार प्रकट किए ,उन्होंने कहा हमें सदैव अपने जीवन को बचाना है तो हमें एक साथ जुट हो के पर्यावरण को सुरक्षित करना है | आज कल कभी नहीं आएगा हम सब को मिल के अभी से पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए सहयोग देना होगा| हमें पेड़ो को कटने बचाना होगा और बहुत सारी मात्रा में पेड़ लगाने होंगे| प्लास्टिक का उपयोग कम करना होगा|
कुल मिलाकर समारोह का आयोजन प्रेरणादायक रहा। सब लोगों के भाषण एवं विचार सुनकर हमारे मन में अपने पर्यावरण को साफ रखने का संकल्प लिया |
Answer:
This is the answer
please mark me as a brainlist