History, asked by bhagwaandasssablaniy, 9 months ago

 

किस सन में चोल सम्राट परांतक प्रथम ने संत कवि अप्पर, संबंदर तथा सुंदरार की धातु की प्रतिमाएँ शिव मंदिर में स्थापित करवाईं ?​

Answers

Answered by shishir303
3

चोल सम्राट परान्तक प्रथम ने सन् 907 से 953 ईस्वी के बीच अपने शासन काल की अवधि में संत कवि अप्पर, संबंदर और सुंदरार की धातु प्रतिमायें शिव मंदिर में स्थापित कराई थीं। इन प्रतिमाओं की स्थापना के बाद राज्य में किसी उत्सव के दौरान ही इन प्रतिमाओं को मंदिर से बाहर निकाला जाता था। चोल शासकों ने नयनार संतो के साथ संबंध बेहतर करने की अपनी प्रक्रिया में उनका समर्थन हासिल करने के लिए सुंदर मंदिरों का निर्माण करवाना आरंभ किया था और उनमें संतो की प्रतिमाएं स्थापित करनी आरंभ की थी। ये प्रतिमाएं पत्थर और धातुओँ से बनी होती थी। चोल शासकों ने उस समय के लोकप्रिय संतो और कवियों के द्वारा रचित पद और गीतों को मूर्त रूप प्रदान करने की कोशिश की और तमिल भाषा के इन पदों, गीतों और भजनों का गायन मंदिरों में प्रस्तुत करने की परंपरा आरंभ की।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions