Hindi, asked by haniya1233, 9 months ago

किसी शिल्प संबंधी विवरणिका के लिए पाठ तथा चित्र तैयार करें - इसमें इसके अद्वितीय गुणों, इसके स्थायी गुण-दोषों तथा इसे बनाने वाले समुदाय का वर्णन समकालिक जीवन के नए रुझानों तथा सरोकारों के भाग के रूप में इसके महत्त्व को ध्यान में रखकर करें।

Answers

Answered by seemaklre
0

Answer:

don't

Explanation:

understand ....question

Answered by dcharan1150
0

किसी शिल्प संबंधी विवरणिका के लिए पाठ तथा चित्र तैयार करें - इसमें इसके अद्वितीय गुणों, इसके स्थायी गुण-दोषों तथा इसे बनाने वाले समुदाय का वर्णन समकालिक जीवन के नए रुझानों तथा सरोकारों के भाग के रूप में इसके महत्त्व को ध्यान में रखकर करें।

Explanation:

उत्तर :- हमारे राज्य में हस्तशिल्प का बहुत ही ज्यादा वर्चस्व हैं। इसलिए मेँ यहाँ पर इसी के बारे में ही बात करूंगा। संबलपूरी साड़ियों की प्रसिद्धि राज्य को पूरे दुनिया में परिचित कर दिया हैं। संबलपूरी साड़ियों की अनुपम कलाकारी, बेहतरीन डिज़ाइन तथा इसके गुणवत्ता को कोई भी नकार नहीं सकता हैं।

वैसे इन साड़ियों की एक खामी यह हैं की, इसको बहुत ही ध्यान और संजीदगी के साथ रखा जाता हैं नहीं तो यह बुरी तरह से खराब भी हो सकता हैं। इसको राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में बसने बाले बुनकर अपने हाथों से बनाते हैं। वैसे आज के समय के हिसाब से यह बुनकर नई-नई डिज़ाइन लाते ही रहते हैं, जिससे इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ता ही जा रहा हैं।

Similar questions