Hindi, asked by Vanshaj5691, 11 months ago

कोई ऐसा शिल्प चुनें, जिसके लिए आपका राज्य प्रसिद्ध है तथा वर्णन करें कि आप इस शिल्प को पर्यटन क्षेत्र के लिए किस प्रकार विकसित कर सकते हैं। आपकी राय में वह पर्यटकों में क्यों लोकप्रिय होगा, आप उसका विपणन कहाँ करेंगे, और उसकी पैकेजिंग कैसे करेंगे?

Answers

Answered by dcharan1150
0

कोई ऐसा शिल्प चुनें, जिसके लिए आपका राज्य प्रसिद्ध है तथा वर्णन करें कि आप इस शिल्प को पर्यटन क्षेत्र के लिए किस प्रकार विकसित कर सकते हैं। आपकी राय में वह पर्यटकों में क्यों लोकप्रिय होगा, आप उसका विपणन कहाँ करेंगे, और उसकी पैकेजिंग कैसे करेंगे?

Explanation:

उत्तर :- विशेष रूप से हमारे राज्य में संबलपुरी साड़ियों का बहुत ही प्रचलन हैं। देश-विदेश से लोग संबलपूरी साड़ियों की खरीददारी करने के लिए आते हैं। इसलिए हम लोग एक तरह से इसको पर्यटन का एक स्रोत बना सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यह एक हस्तशिल्प होने के कारण हम इसके संबंधित एक संग्रहालय भी बना सकते हैं। जिससे इसको देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आएंगे। अगर यह संग्रहालय पर्यटन स्थल में बादल जाता हैं तो हम लोग यहाँ पर संबलपूरी वस्त्र का एक बाजार बना कर वहाँ पर इन वस्त्रों को विपणन भी कर सकते हैं।

Similar questions