नवाचार के माध्यम से उत्साही उद्यमी वैश्विक बाज़ार में पहुँच रहे हैं। उदाहरणार्थ, चेन्ने की तीन दुकानें भरतनाट्यम् के लिए प्रयोग में आने वाली वस्तुएँ विश्व के विभिन्न भागों में भरतनाटयम् के बढ़ते हुए नर्तकों तक पहुँचाती हैं। शिल्प का उत्पादन एवं विपणन करने वाले एक उद्यमी के रूप में अपने सपनों की ऐसी ही परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत करें।
Answers
Answered by
0
नवाचार के माध्यम से उत्साही उद्यमी वैश्विक बाज़ार में पहुँच रहे हैं। उदाहरणार्थ, चेन्ने की तीन दुकानें भरतनाट्यम् के लिए प्रयोग में आने वाली वस्तुएँ विश्व के विभिन्न भागों में भरतनाटयम् के बढ़ते हुए नर्तकों तक पहुँचाती हैं। शिल्प का उत्पादन एवं विपणन करने वाले एक उद्यमी के रूप में अपने सपनों की ऐसी ही परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत करें।
Explanation:
उत्तर :- जी हाँ ! मेरा भी एक सपना हैं की, मेरे राज्य में बनने वाली साड़ियाँ देश विदेशों में बिकें। हालांकि अभी भी यह विदेशों में प्रसिद्ध हैं, परंतु मेँ इनके बाजार जो और भी प्रशस्त करना चाहता हूँ। अगर उद्यम किया जाए तो कुछ भी कम करना बहुत ही आसान हो जाता हैं।
सबसे पहले तो किसी चीज़ को सफलता के साथ बाजार में लाने के लिए उसका अच्छे गुणवत्ता का होना अनिवार्य हैं। इसके बाद अच्छी तथा अनोखा डिज़ाइन एक अन्य ही प्रमुख गुण होना चाहिए। विपणन प्रणाली में और ज्यादा विकास हस्त शिल्प के चीजों को काफी ज्यादा सफल बना सकता हैं। इसलिए मेँ इनके प्रचार को लेकर भी काफी कार्य अवश्य ही करूंगा।
Similar questions