अपने क्षेत्र में शिल्प विकास हेतु तीन नए तरीके ढूँढें। उन स्थानों की पहचान करें, जहाँ आपके विचार में अंतर्देशीय तथा विदेशी अतिथि आकृष्ट हो सकते हैं तथा बताएँ कि ऐसा क्यों हो सकता है।
Answers
Answered by
0
अपने क्षेत्र में शिल्प विकास हेतु तीन नए तरीके ढूँढें। उन स्थानों की पहचान करें, जहाँ आपके विचार में अंतर्देशीय तथा विदेशी अतिथि आकृष्ट हो सकते हैं तथा बताएँ कि ऐसा क्यों हो सकता है।
Explanation:
उत्तर :- शिल्प की विकास के लिए मुख्य रूप से तीन तरीकों को ध्यान में रखना चाहिए। पहला अच्छे तथा कुशल शिल्पकारों की द्वारा बनाए गए वस्तु, दूसरा नए डिज़ाइन और तीसरा अच्छी विपणन का बंदोबस्त।
हमारे प्रांत में बरहमपुर, सीताबिंजी और कटक ऐसे तीन जगह हैं जहां पर हस्त शिल्प की उन्नति की जा सकती हैं। क्योंकि इन जगहों पर बनने वाली चित्र, मूर्ति और चांदी का काम बहुत ही उच्च कोटी का हैं और यह प्रांत के बहुत ही जाने-माने जगहों में से हैं। जो की कई बड़े बाज़ारों तथा पर्यटन स्थल से जुड़ी हुई हैं, जो की एक प्रशस्त बाजार का भी बंदोबस्त करता हैं।
Similar questions