Hindi, asked by bhavyasharma14, 2 months ago

किसी शब्द को पद में परिवर्तित करने के लिए क्या आवश्यक होता है ? उदाहरण सहित लिखिए ।

Answers

Answered by saloniwagh17
1

Answer:

जब कोई शब्द किसी वाक्य में प्रयुक्त होकर या लगकर उसके अर्थ को पूरा करने में सहायता करता है’ तब वह ‘पद’ कहलाता है। परिभाषा– वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘पद’ कहलाते हैं।

उदहारण के लिए जैसे- ‘महान’ एक ‘शब्द’ है। इसका अर्थ भी है। लेकिन जब इस ‘महान’ शब्द एक वाक्य में प्रयोग होता है तब यह ‘पद’ बन जाता है। जैसे- अशोक महान सम्राट था। इसप्रकार वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘पद’ कहलाता है।

Similar questions