किसी शब्द को पद में परिवर्तित करने के लिए क्या आवश्यक होता है ? उदाहरण सहित लिखिए ।
Answers
Answered by
1
Answer:
जब कोई शब्द किसी वाक्य में प्रयुक्त होकर या लगकर उसके अर्थ को पूरा करने में सहायता करता है’ तब वह ‘पद’ कहलाता है। परिभाषा– वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘पद’ कहलाते हैं।
उदहारण के लिए जैसे- ‘महान’ एक ‘शब्द’ है। इसका अर्थ भी है। लेकिन जब इस ‘महान’ शब्द एक वाक्य में प्रयोग होता है तब यह ‘पद’ बन जाता है। जैसे- अशोक महान सम्राट था। इसप्रकार वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘पद’ कहलाता है।
Similar questions