Science, asked by ksah8830, 2 months ago

किसी तत्व की इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,4 है। इस तत्व की ग्रुप एवं आवर्त सारणी लिखें। इस तत्व का नाम और एक भौतिक गुण लिखें​

Answers

Answered by kushmita07
18

Answer:

यह तत्व सिलिकॉन (Si) है

  • यह 14 वर्ग का तत्व है
  • तथा यह तीसरे आवर्त में शामिल होता है

इसके भौतिक गुण निम्न हैं-

#1) यह एक अधातु है तथा अपररुपता प्रदर्शित करता है

#2) सिलिकॉन की प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है , केवल आक्सी यौगिकों के रूप में मिलता है

#3) इसका गलनांक उच्च होता है

#4) सिलिकॉन विद्युत का कुचालक तथा कभी धनायन नहीं बनाता है

#5) सिलिकॉन तनु अम्लों के साथ अभिक्रिया नहीं करता है

#6)सिलिकॉन उच्च ताप पर N2 से संयोग कर नाइट्राइट बनाता है।

e.g. = Si + 2N 2 -----> SiN4

#7) इसका हैलाइड जल अपघटित हो जाता है

#8) सिलिकॉन कई सहसंयोजक हाइड्राइड बनाते हैं , जिनके गुणों में काफी समानता होती है

e.g. =

सिलिको एथेन (SiH6)

सिलिको ब्यूटेन (Si4H10)

Explanation:

.......✌️Hope it's helpful ✌️.......

❤️Please mark me as brainliest dear ❤️

Similar questions