किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को अपने नगर में फैलती गंदी बस्तियों की ओर प्रशासन का ध्यान
आकृष्ट कराने हेतु पत्र लिखिए।
Answers
किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को अपने नगर में फैलती गंदी बस्तियों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पत्र लिखिए।
सेट नंबर 26, ब्लोक डी
न्यू शिमला
171002
2-03-2019
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
विषय: नगर में फैलती गंदी बस्तियों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पत्र
महोदय,
मेरा नाम योवन शर्मा है | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला नगर में सरकार के अधिकारियों का ध्यान फैलती गंदी बस्तियों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। शहरों और कस्बों में फैलती गंदी बस्तियां बहुत बड़ी परेशानी हो गई है| आए दिन इन लोगों की जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है| यह खाली जगह देख कर रहना शूरू कर दे रहे है| जगह-जगह गंद फैला रहे है| इसी कारण गंदगी फैलती ही जा रही है|
छोटे-छोटे बच्चे भी सड़कों के आस-पास शौचालय जाते है| इस फैलते हुए गंद के कारण सभी लोगों को मुश्किलें हो रही है| बहुत से बीमारियाँ फैलने का डर है| सड़कों में चलना मुश्किल हो गया है| मेरी आप से प्रार्थना है आप इस समस्या को अपने अख़बार में छापे ताकी सरकार इस समस्या के लिए कदम उठाए | मेरा केंद्र सर जाते है|कार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीया
योवन शर्मा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16381460
अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा करते हैं। इस प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिये।
Explanation:
दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।
मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द I-20 करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके