किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए जिसमें जगह जगह आवारा घूमने वाले पशू की समस्या की ओर जनता और संबंध आधिकारियों का ध्यान खींचा गया हो
Answers
आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या हेतु संपादक को पत्र।
Explanation:
सेवा में,
संपादक महोदय जी,
दैनिक समाचार
नई दिल्ली -110052
121.11.2019
विषय: आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या हेतु संपादक को पत्र।
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान हमारे क्षेत्र नांगलोई की ओर दिलाना चाहता हूँ, जहां जगह-जगह आवारा पशुओं गलियों और सड़को पर घूम रहे होते हैं | इस कारण सड़कों पर लंबा-लंबा जाम लग जाता है | पशुओं के लिए कोई प्रवास स्थल नहीं है | ये आवारा पशु जैसे कुत्ते आते जाते व्यक्तियों पर भोंकते हैं और उन्होंने क्षेत्र के कई सारे बचो को भी काट लिया है जिस कारण क्षेत्र में दर का माहौल बना हुआ है | हमने कई बार दिल्ली नगर निगम अधिकारीयों को भी पत्र भेजे लेकिन सरकारी अधिकारीयों के सर पर जूँ तक न रेंगी|
अतः आपसे निवेदन है कि आप इस विषय के संदर्भ में अपने समाचार पत्र में जरूर लिखें ताकि हमारे क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या पर रोकथाम हो सके।
धन्यवाद।
प्रार्थी
राजेश कुमार
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220
सेवा में
मुख्य संपादक
दैनिक भास्कर
रामगढ़
विषय -आवारा पशुओं की समस्या
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से अपने विचार जनता व अधिकारियों तक पहुँचाना चाहता हूँ। आशा आजकल हमारे नगर में जगह-जगह आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है। इन पशुओं में साँड, गधे और भैस की बहुतायत है। ये पशु झुंड बनाकर आने-जाने वाले यात्रियों तथा वाहनों को क्षति पहुँचाते हैं। इनके कारण नगर में अनेक दुर्घनाएँ घट चुकी हैं। अभी कल ही की बात है, श्याम नगर में एक साँड ने एक 8 वर्षीय बालक को उठाकर पटक दिया। उस बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है
शहर की साफ-सुथरी सड़कों का हाल खराब है। हर तरफ इन आवारा पशुओं की गो बर व वि ष्ठा बिखरी रहती है, जिस कारण वातावरण प्रदूषित हो गया है। दुकानदारों का अपनी दुकानों पर बैठना मुश्किल हो गया है। आने-जाने वाले अपने पर कपड़ा रखकर बाजार से निकलते हैं।इतना सब कुछ होने पर भी प्रशासन चुपचाप बैठा हुआ है। अधिकारियों का ध्यान न तो गंदगी पर जाता है, न ही दुर्घटनाओ पर। नगरपालिका के अधिकारियों से मेरा निवेदन है कि इस समस्या की ओर तुरंत ध्यान दें।
धन्यवाद!
भवदीय
आदित्य चौहान
c-s67, पटेल चौक
रामगढ़
दिनांक : अक्टूबर 8, 2020