Hindi, asked by madansidar8659, 1 month ago

किस देश में विधि के शासन के पद्धति का उपयोग होता है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ किस देश में विधि के शासन के पद्धति का उपयोग होता है​ ?

➲ भारत देश मे।

✎... भारत देश में विधि के शासन पद्धति का उपयोग होता है। विधि के शासन पद्धति का मुख्य सिद्धांत कानून का सर्वोपरि होना है। विधि के शासन में कानून ही सबसे ऊपर होता है और कानून के उल्लंघन के लिए किसी व्यक्ति को दंडित किया जा सकता है, अन्य किसी कारण के लिए नहीं।

विधि के शासन पद्धति पालन करने वाले देशों में सभी नागरिकों पर समान रूप से कानून कानून लागू होता है और कानून किसी के साथ जाति, धर्म, सामाजिक स्थिति, अमीरी-गरीबी आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करता। विधि के शासन के अंतर्गत देश का प्रत्येक नागरिक अपने को विधि के अधीन समझेगा और उसे विधि के नियमों का अर्थात कानून का पालन करना होगा। विधि के शासन के अंतर्गत देश के तीनों मुख्य अंग कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका कानून के अनुसार ही अपनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions