किसी दर्शनीय स्थल या यात्रा का वर्णन कीजिए
Answers
Answer:
मैंने एक जगा गया जमुई जिला में पड़ता है लछुआर
लछुआर से और आगे चलने पर एक पहाड़ मिला चलते चलते गए आगे बढ़ते गए और सात पहाड़ के बाद हमने एक मंदिर को देखा उस मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म हुआ था l वह महावीर भगवान का स्थल था l वह स्थान बहुत लंबी और चौड़ी और बहुत दूर तक फैली हुई है l वहां सेठ लोग और मारवाड़ी और लोग पूजा करने को आते हैं l महावीर भगवान को केसर के दूध से नहाया जा रहा था l और उन्हें भोग लगाया जा रहा था l हमने उस दर्शनीय स्थल का यात्रा किया l और हमें बहुत मजा आया हमने पूरा मंदिर और आसपास घुमा मंदिर के पास वहां एक छोटा सा झड़ना था l और सड़क घूमी घूमी सी थी भगवान की मूरत बहुत ही अच्छी थी l वहां कीमती पत्थरों से मंदिर बनाया जा रहा था l वहां हमने पेंटिंग्स भी देखी और वहां पार्क भी बहुत अच्छे थे और भी कई सारी मशीन लगे l हुए थे पास में जंगल वाले लोग रहते हैं मुझे वहां घूमने में बहुत आनंद ही आनंद आया lllllllllllll