Science, asked by annapurnaswain6106, 1 year ago

किस वैज्ञानिक ने पौधों में संवेदनाओं की खोज की ?
(अ) प्रो. सत्येन्द्र नाथ बोस
(ब) वीरबल साहनी
(स) जगदीश चन्द्र बोस
(द) प्रफुल्ल चन्द्र रे।

Answers

Answered by pintusingh41122
0

Answer:

(स) जगदीश चन्द्र बोस

Explanation:

जगदीश चन्द्र बोस ने अध्ययन करना शुरू किया कि कैसे पौधे विभिन्न पर्यावरणीय कारकों जैसे तापमान, रसायन, बिजली, गैसों और आर्द्रता के तहत अलग-अलग व्यवहार करते हैं। उन्हें अपने पौधों से जितनी अधिक प्रतिक्रियाएँ मिलीं, उतने ही विस्तृत उनके प्रयास बने। बोस को यह जानकर अचरज हुआ कि जब वे मरते हैं तो पौधों में एक इलेक्ट्रिक डेथ ऐंठन होती है, और यह कि एक पौधे में मृत्यु का वास्तविक क्षण सही-सही दर्ज किया जा सकता है।

Similar questions