Hindi, asked by kumardevarapalli777, 6 months ago

किस विकल्प में दोनों शब्द 'सूर्य के पर्यायवाची हैं ?
(A) दिनकर, दिवाचर (B) दिनकर, दिवाकर
(C) दिनचर, अंशुमाली (D/भानु, दिनचर​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲ (B) दिनकर, दिवाकर

✎... विकल्प (B) के दिनकर और दिवाकर ये दोनों शब्द सूर्य के पर्यायवाची शब्द हैं। सूर्य के अन्य पर्यावाची शब्द इस प्रकार हैं...

सूर्य  ➲ सूरज, दिनकर,  रवि,  दिवाकर, भास्कर, सविता, प्रभाकर, अंशुमाली, भानु, दिनेश, मार्तण्ड आदि।

पर्यायवाची यह समानार्थी शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो उच्चारण में और लिखने में तो भिन्न होते हैं, लेकिन उनका अर्थ एक ही होता है, अर्थात वह किसी एक ही विषय, वस्तु, व्यक्ति या स्थान के लिए अर्थ प्रकट करते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions