Hindi, asked by Rohit0031, 1 year ago

किसी विद्वान से बातचीत करने से ज्ञान बढ़ाता है। (रेखांकित शब्द "किसी" का पद परिचय)

Answers

Answered by shishir303
0

किसी विद्वान से बातचीत करने से ज्ञान बढ़ाता है। (रेखांकित शब्द "किसी" का पद परिचय)

किसी ➲ सार्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।

✎... कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है। लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद के रूप में परिवर्तित हो जाता है और उस पद का अपना एक व्याकरणीय परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त पद के इस व्याकरणीय परिचय को पद-परिचय कहते हैं।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

सरोवर में सफेद कमल -पुष्प खिल रहे है। सभी पदों का पद परिचय दीजिय।

https://brainly.in/question/10845550

प्रत्येक का अपना महत्व होता है| ‘अपना’ शब्द का पद परिचय दीजिए |

https://brainly.in/question/15683338

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions