Hindi, asked by kanchankumarigpur, 3 months ago

किसी विवाह के निमंत्रण पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए जिसमे प्रीति भोज पर आमंत्रित किया गया हो

Answers

Answered by ar5360771
2

Answer:

अतः आपसे सादर अनुरोध है कि सायँ ६ बजे ,सीताराम गेस्ट हाउस ,१५७ ,सरदार मार्ग पर प्राधार कर हमें अनुग्रहित करें। इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर वर-वधू का सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आप सपरिवार आमंत्रित हैं ।

Answered by ratamrajesh
6

उत्तर :

विवाह का निमंत्रण पत्र!

श्री गणेशाय नम:

राँची

दिनांक : 30 मार्च 2003

मान्यवर,

आपको यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्रीमती मधुबाला पाण्डेय एवं श्री गिरिधर पाण्डेय जी की सुपुत्री आयुष्मती प्रेमलता एवं श्रीमती तारा पाण्डेय एवं श्री कनक पाण्डेय के सुपुत्र आयुष्मान तरंग पाण्डेय का शुभविवाह ईश्वर की परम कृपा से आगामी 25 अप्रैल 2003 को सम्पन्न होना निश्चित हुआ है ।

अत: इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर वर-वधू का सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आप सपरिवार आमंत्रित हैं ।

उत्तराकांक्षी।

hope it will help you..

Similar questions