Hindi, asked by rk0988251, 2 months ago

किसी वस्तु का एक ही विक्रेता होने पर कौन-सा बाजार कहेंगे?​

Answers

Answered by hardikpadwal1208
2

Answer:

अकेले विक्रेता का बाजार होता है जो एक ऐसी वस्तु का विक्रय करता है जिसका कोई निकट स्थानापन्न नहीं होता है। पूर्ण प्रतियोगिता ऐसी बाजार संरचना है जिसमें अनेक फळं एक जैसी वस्तु का विक्रय करती हैं। इस बाजार में फर्मों का प्रवेश तथा निर्गम स्वतंत्र होता है।एकाधिकार – एकाधिकार बाजार में प्रतियोगिता का अभाव होता है।

बाजार में वस्तु का क्रेता या विक्रेता केवल एक ही होता है। एकाधिकारी का वस्तु की कीमत तथा पूर्ति पर पूर्ण नियन्त्रण होता है। एकाधिकारी बाजार में वस्तु की भिन्न-भिन्न कीमतें निश्चित कर सकता है।

Similar questions