Physics, asked by fzahra9756, 11 months ago

किसी वस्तु पर किसी बल द्वारा किए गए कार्य का चिह्न समझना महत्त्वपूर्ण है। सावधानीपूर्वक बताइए कि निम्नलिखित राशियाँ धनात्मक हैं या ऋणात्मक :
(a) किसी व्यक्ति द्वारा किसी कुएँ में से रस्सी से बँधी बाल्टी को रस्सी द्वारा बाहर निकालने में किया गया कार्य ।
(b) उपर्युक्त स्थिति में गुरुत्वीय बल द्वारा किया गया कार्य।
(c) किसी आनत तल पर फिसलती हुई किसी वस्तु पर घर्षण द्वारा किया गया कार्य।
(d) किसी खुरदरे क्षैतिज तल पर एकसमान वेग से गतिमान किसी वस्तु पर लगाए गए बल द्वारा किया गया कार्य।
(e) किसी दोलायमान लोलक को विरामावस्था में लाने के लिए वायु के प्रतिरोधी बल द्वारा किया गया कार्य।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

please convert it into English

Answered by kaashifhaider
0

निम्नलिखित राशियों के धनात्मक हैं या ऋणात्मक की गणना।  

Explanation:

(a) धनात्मक

दिए गए मामले में बल और विस्थापन एक ही दिशा में हैं। इसलिए किये गए कार्य का संकेत धनात्मक है। इस मामले में बाल्टी पर कार्य किया जाता है।

(b) ऋणात्मक

दिए गए मामले में बल की दिशा (लंबवत नीचे की ओर) और विस्थापन (लंबवत)

ऊर्ध्व) एक दूसरे के विपरीत हैं। इसलिए  किए गए कार्य का संकेत ऋणात्मक  है।

(c) ऋणात्मक

चूंकि घर्षण बल की दिशा गति की दिशा के विपरीत है, इसलिए किया गया कार्य

ऋणात्मक  है।

(d) धनात्मक

यहाँ शरीर एक खुरदुरे क्षैतिज तल पर घूम रहा है। घर्षण बल विरोध करता है  इसलिए एक समान वेग बनाए रखने के लिए, एक समान बल लागू किया जाना चाहिए

। चूंकि लागू बल वस्तु की गति की दिशा में कार्य करता है, इसलिए किया गया कार्य

धनात्मक है।

(e) ऋणात्मक

हवा की प्रतिरोधक शक्ति गति की दिशा के विपरीत दिशा में कार्य करती है

। इसलिए, इस मामले में किया गया कार्य ऋणात्मक  है।

घर्षण बल से लाभदायक तथ्य एवं हानिकारक तथ्य।

https://brainly.in/question/14068477

Similar questions