किसी वस्तु पर द्रव में लगने वाले उछाल बल को क्या कहते हैं?
Answers
Answered by
0
Answer:
बायाेंसी कहते हैं।
.....
Answered by
0
जब कोई वस्तु किसी तरल अर्थात द्रव में डूबी हुई होती है तो उस वस्तु पर ऊपर की ओर एक उछाल बल कार्य करता है इस बल को ‘उत्प्लावन बल’ (Buoyant Force) कहते हैं। द्रव अर्थात तरल पदार्थों का यह गुण ‘उत्लावकता’ कहलाता है। उत्प्लावन बल द्रव में डूबी हुई वस्तु द्वारा हटाए जाए कुल द्रव के भार के बराबर होता है।
इसे एक प्रयोग द्वारा ज्ञात किया जा सकता है। एक भार मापने का तोलक लीजिए और और एक पत्थर का भार तोलें। अब इस भार को लिख लें। पत्थर को एक पूरी तरह ऊपर तक द्रव से भरे पात्र में डालें और पत्थर द्वारा विस्थापित द्रव को एक पात्र में एकत्रित कर लें और उसका भार भी तोलें। पत्थर का भार और विस्थापित द्रव का भार समान होगा।
Similar questions