Political Science, asked by raku9546, 3 months ago

किसने कहा 'शक्ति बंदूक की नली से निकलती है' ?
(i) डेविड, ईस्टन
(ii) कैटलिन ।।
(inलासवेल
(iv) माओत्से तुंग​

Answers

Answered by shishir303
2

किसने कहा ‘शक्ति बंदूक की नली से निकलती है’ ?

➲ माओत्से तुंग

व्याख्या :

⏩ माओत्से तुंग ने कहा था कि शक्ति बंदूक की गोली से निकलती है। माओत्से तुंग चीन का एक क्रांतिकारी और राजनीतिक विचारक था, जो चीन के साम्यवादी दल यानी कम्युनिस्ट दल का नेता था। मौओत्से तुंग को साम्यवाद को यूरोप से एशिया में लोकप्रिय करने का श्रेय दिया जाता है। माओत्से तुंग ने ही कहा था की शक्ति बंदूक की नली से निकलती है।

माओत्से तुंग का जन्म 26 दिसंबर 1893 ईस्वी में चीन के हुनान प्रांत में में हुआ और मृत्यु 9 सितंबर 1976 को चीन के बीजिंग शहर में हुई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions