History, asked by santoshbhardwaj9758, 1 year ago

किसने दांडी यात्रा करके जन जन में अलख जगाई थी​

Answers

Answered by uttam840
0

दांडी यात्रा करके जन जन में अलख जलाने वाले थे महात्मा गांधी.

दांडी मार्च को नमक मार्च या दांडी सत्याग्रह भी कहा जाता है, यह 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध किया गया था. इस कानून के अंतर्गत अंग्रेज सरकार द्वारा नमक के उत्पादन और विक्रय पर बड़ी मात्रा में कर लगा दिया गया था,

दांडी मार्च गांधी की के साबरमती आश्रम से शुरू होकर समुद्र तट के किनारे स्थित दांडी गांव में जाकर समाप्त हुआ था.

दांडी पहुंचने के बाद नमक को हाथ में लेकर 12 मार्च 1930 को  नमक विरोधी कानून का भंग किया गया था

Similar questions