Hindi, asked by atharva07wand2019, 9 months ago

क) सद्चरित्र या परोपकार का महत्त्व समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
3

क) सद्चरित्र या परोपकार का महत्त्व समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।

1318, न्यू शिमला,

शिमला 171002,

दिनांक 19 मार्च, 2020

प्रिय छोटे भाई पार्थ,

                           पार्थ आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे| आशा करता हूँ छात्रावास में तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही होगी | मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें सद्चरित्र या परोपकार का महत्त्व बताना चाहता हूँ | जीवन में हमें अपने  स्वभाव से  सद्चरित्र और परोपकार बनना चाहिए| सब के साथ प्रेम और दया की भावना रखना चाहिए| सब की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए|

                       हम मनुष्य  को भी पेड़ – पौधों की तरह परोपकार बनना चाहिए | सब की मदद करनी चाहिए | सब के साथ प्रेम से रहना चाहिए | यही जीवन जीने का सही रास्ता है | दूसरों को ख़ुशी देना और भला करना ऐसा करने से  अपने आप को  जीवन में आनन्द आता है |  हृदय इतना बड़ा होना चाहिए कि उसमें दूसरों के लिए प्यार ,दयालुता ,परोपकार आदि के भाव समा सके। दूसरों के दुख में दुखी और दूसरों के कष्ट में उसे खुद दुख अनुभव होना चाहिए।

आशा करता हूँ तुम मेरी बात को समझोगे | अपना ध्यान रखना | छुट्टियों में मिलते है |

तुम्हारा बड़ा भाई ,

रमेश|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14550641

Apne Chhote bhai ko Sundar likhawat ka mahatva samjhate Hue Patra likhiye in Hindi

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/3806225

Apne chote bhai ko marne laga kar padhne ki Salah dete Hue Patra likhiye

Similar questions