Hindi, asked by 1645, 1 month ago

काश होता मेरा भी बड़ा भाई पर कविता लिखिए plz write it is ergent plz ​

Answers

Answered by manojjangra2708
0

CHOOSE ONE WHICH YOU LIKE

मेरे पास भी एक भाई होता

रक्षाबंधन मेरा भी फिर

सबसे पसंदीदा त्यौहार होता

मैं भी उसके लिए सबसे अच्छी राखी लाती

सुबह सुबह तैयार होकर पहले उसको

मैं राखी बांध जाती

वह भी अपनी पॉकेट मनी बचा कर रखता

मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफ़ा जो खरीदता

मेरी भी ये राखी कभी सूनी ना जाती

हर साल एक राखी खरीद अलमीरा में

ना रखनी पड़ जाती

उसकी कमी खलने की

ये आस चली जाती

वह चाहे मुझे ख़ुद बेहद डांटता

मेरे आंसू आने पर वही सबसे पहले पोछता

मेरे लिए वो सबसे लड़ जाता

सामने चिढ़ाता और पीछे मेरी परवाह कर जाता

चाहे छोटा या बड़ा होता

काश मेरे पास भी एक भाई होता।।

OR

गलती पर मुझको

जो है डांटता

मेरा सुख-दुःख सब कुछ

वो हैं बांटता,

दीवार बना वो खड़ा रहे

कोई जब भी मुसीबत आई है

मेरे पिता की वो परछाई है

वो मेरा प्यारा भाई है।

बचपन से रहा वो संग मेरे

हमने खेलें हैं खेल कई

हारा मुझसे वो जानबूझ कर

पर मुझसे कभी लड़ा नहीं,

जीवन में कभी जो उलझा मैं

उसने हर उलझन सुलझाई है

मेरे पिता की वो परछाई है

वो मेरा प्यारा भाई है।

Similar questions