Biology, asked by pateltejram1960, 3 months ago

कोशिका चक्र की कौन सी अवस्था सबसे लंबी अवधि तक चलती है​

Answers

Answered by Rameshjangid
1

Answer:

अंतरावस्था कोशिका चक्र की वह अवस्था है जिसमें कोशिका अपनी अवधि का अधिकांश भाग व्यतीत करती है और प्रक्रियाएं करती है । फिर, कोशिका विभाजन की तैयारी में, यह आकार में बढ़ जाती है ।

Explanation:

कोशिका( Cell) सजीवों के शरीर की रचनात्मक और क्रियात्मक इकाई है और प्राय स्वत जनन की सामर्थ्य रखती है । यह विभिन्न पदार्थों का वह छोटे- से- छोटा संगठित रूप है जिसमें वे सभी क्रियाएँ होती हैं जिन्हें सामूहिक रूप से हम जीवन कहतें हैं ।

सजीवों की सभी जैविक क्रियाएँ कोशिकाओं के भीतर होती हैं । कोशिकाओं के भीतर ही आवश्यक आनुवांशिक सूचनाएँ होती हैं जिनसे कोशिका के कार्यों का नियंत्रण होता है तथा सूचनाएँ अगली पीढ़ी की कोशिकाओं में स्थानान्तरित होती हैं ।

कोशिकाओं का विधिवत अध्ययन कोशिका विज्ञान( Cytology) या' कोशिका जैविकी'( Cell Biology) कहलाता है ।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://brainly.in/question/22117235

https://brainly.in/question/48168929

#SPJ1

Similar questions