Hindi, asked by msinghania76, 10 months ago

काशी की राजकुमारियों के स्वयंवर के लिए आए कुमारों को निराश क्यों होना पड़ा ?

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

अम्बा, अम्बिका और अम्बालिका का स्वयंवर होने वाला था। उनके स्वयंवर में जाकर अकेले ही भीष्म ने वहाँ आये समस्त राजाओं को परास्त कर दिया और तीनों कन्याओं का हरण करके हस्तिनापुर ले आये जहाँ उन्होंने तीनों बहनों को सत्यवती के सामने प्रस्तुत किया ताकि उनका विवाह हस्तिनापुर के राजा और सत्यवती के पुत्र विचित्रवीर्य के साथ सम्पन्न हो जाये। जब अम्बा ने यह बताया कि उसने राज शाल्व को मन से अपना पति मान लिया है तो विचित्रवीर्य ने उससे विवाह करने से इन्कार कर दिया।

Answered by amanpreetk9th1617
1

कयोंकि पृथ्वीराज चौहान को उन होने उन्हें अपना वर सविकार कर लिया था।

Similar questions