Hindi, asked by rupalikk4, 10 months ago

काशीराज की कन्याओं ने भीष्मा को देखकर क्या किया​

Answers

Answered by devansh1234560
6

Answer:

Explanation:

भीष्म का सत्यवती के आज्ञा से वाराणसी पुरी जाना

वैशम्‍पायनजी कहते हैं- जनमेयज! चित्रांगद के मारे जाने पर दूसरे भाई विचित्रवीर्य अभी बहुत छोटे थे, अत: सत्‍यवती की राय से भीष्‍मजी ने ही उस राज्‍य का पालन किया। जब विचित्रवीर्य धीरे-धीरे युवावस्‍था में पहुँचे, तब बुद्धिमानों में श्रेष्‍ठ भीष्‍मजी ने उनकी वह अवस्‍था देख विचित्रवीर्य के विवाह पर विचार किया। राजन! उन दिनों काशिराज की तीन कन्‍याएं थीं, जो अप्‍सराओं के समान सुन्‍दर थीं। भीष्‍मजी ने सुना, वे तीनों कन्‍याएं साथ ही स्‍वयंवर सभा में पति का वरण करने वाली हैं। तब माता सत्‍यवती की आज्ञा से रथियोंमें श्रेष्‍ठ शत्रुविजयी भीष्‍म एकमात्र रथ के सा‍थ वाराणसी पुरी को गये। वहाँ शान्‍तनुनंदन भीष्‍म ने देखा, सब ओर से आये हुए राजओं का समुदाय स्‍वयंवर सभा में जुटा हुआ है और कन्‍याएं भी स्‍वयंवर में उपस्थित हैं।

Similar questions