किशोर कुंज, गांधी चौक, जलगाँव ४२५ ००२ के रहनेवार अशोक गोखले ने नेशनल रेडियो सेंटर, मोहम्मदअली रोड, मंबई.४०० ००3 से सकपनी काजिस्टर रेडियो खरीदा है, किंतु वह ठीक से बजता नहीं है। अशोक का के मैनेजर को एक शिकायती पत्र लिखता है।
Answers
१९, किशोर कुंज
गांधी चौक,
जलगाँव-४२५ ००२
३० दिसंबर, २०१२
प्रति,
मैनेजर,
नेशनल रेडियो सेंटर,
मोहम्मदअली रोड,
मुंबई- ४०० ००३
विषय: नए खरीदे हुए ट्रांजिस्टर का ठीक से न बजना।
महोदय,
पिछली दीवाली की छुटियों में मैं मुंबई आया था। उस समय दिनांक २ नवंबर को मैंने आपकी कंपनी से एक ट्रांजिस्टर (फिलिप्स कमांडर) १२५० रुपये में खरीदा था। उसका बिल न २१० है। आपके सेल्समेन ने यह विश्वास दिलाया था कि ट्रांजिस्टर बहुत ही अच्छा और टिकाऊ है। किंतु पंद्रह दिनों में ही इसने मुझे परेशान कर दिया है।
जब तक मैं मुंबई में रहा, तब तक तो यह ट्रांजिस्टर अच्छी तरह बजता रहा। लेकिन मुंबई से यहाँ आते ही इसकी आवाज में खराबी आ गई है। कभी कभी ट्रांजिस्टर से घरघर की आवाज आती है। कभी-कभी इसमें दो स्टेशन एक साथ बजने लगते हैं। इस ट्रांजिस्टर को मैं बहुत संभालकर सुरक्षित जगह पर रखता हूँ। इसके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी भी नहीं की गई है, फिर इसमें खराबी कैसे आ गई? अब मैं न तो ठीक से फिल्मी संगीत का मजा ले पाता हूँ और न अन्य कार्यक्रम ही ठीक से सुन पा रहा हूँ। इसलिए विवश होकर आपसे यह शिकायत कर रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप इस ट्रांजिस्टर को बदल दें। मेरा एक मित्र कुछ ही दिनों में मुंबई आनेवाला है। मैं उसके हाथों यह ट्रांजिस्टर आपके पास भेजूंगा। आशा है, आप जल्द से जल्द उत्तर देकर सहयोग करेंगे।
आपका विश्वासी,
अशोक गोखले