कुश्ती के मामले में हरियाणा अन्य राज्यों से आगे क्यों है ?
Answers
एक समय की बात है जब मेरा मित्र (सत्यन) जो की दक्षिणी भारत का रहने वाला है दिल्ली आया हुआ था । जैसे ही मुझे पता चला तो मैंने उसे अपने घर जोकी हरियाणा में है आमंत्रित किया।
डिनर का समय हो गया था हम खाने के लिए तैयार थे। बहूत से लोगो को पता होगा कि हरियाणा घी दूध के लिए प्रसिद्ध है।
मेरी माँ ने पूरा खाना घी में बनाया जैसे कि चूरमा जिसमे घी की मात्रा अत्याधिक होती है, दाल में घी रोटियों पर घी इत्यादि।
सत्यन खाना बहूत लुभाया ओर उसने खूब खाया। ऊपर से सोते समय एक बड़े दूध का कप जिसमे मलाई की मोटी परत थी उसका सेवन किया और हम फिर सो गए।
अगले दिन सत्यन के साथ क्या हुआ होगा आप अंदाजा लगा सकते है। उसे दस्त लग गए, तबियत खराब हो गयी और खाने से उसका मन भर चुका था ।
आप सोच रहे होंगे कि ये वाक्य कुश्ती से कैसे संबंधित है?
वो यू की जिस तरह अलग अलग जगहों पर संस्कृति के साथ खाना बदल जाता है और केवल वहा के रहने वाले लोग ही उसे बखूबी पचा सकते है। उसी तरह कुश्ती भी हरियाणा की संस्कृति का एक एहम हिस्सा है ओर इसी लिए यहा के लोग इस खेल को समझने ओर खेलने में ज्यादा कुशल है।
इसके अलावा हरियाणा सरकार ओर वहा के लोग खेल कूद एवं शारीरिक विकास/फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते है।
मुजे आज भी याद है वो बचपन के दिन जब हम गांव के मेले में जाकर कुश्ती कब्बड्डी जसे खेलो को देखने और खेलने का लुफ्त उठाते थे।