Hindi, asked by sejal65, 1 year ago

काश! युद्ध न हो पर अनुछेद

Answers

Answered by raina24
13
युद्‌ध का इतिहास मानव सभ्यता के उदय के साथ ही प्रारंभ हो गया । युद्‌ध पहले भी होते थे और आज भी हो रहे हैं । यह सत्य है कि समय-समय पर कारक परिवर्तित होते रहे हैं । आदिकाल में जहाँ युद्‌ध जानवरों अथवा जमीन के लिए लड़े जाते थे वहीं आज के युग में युद्‌ध के तीन प्रमुख कारक पैसा, स्त्री एवं जमीन हैं ।

भारत में अंग्रेजी शासन से पूर्व देश छोटे-छोटे राज्यों में बँटा हुआ था । सभी राजा अपने राज्य की सीमाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते थे । युद्‌ध के द्‌वारा विजय से संपन्नता प्राप्त करना उनका प्रमुख उद्‌देश्य होत । था तथा साथ ही साथ पडोसी राज्यों में उनका वर्चस्व बढ़ता था जिसके परिणामस्वरूप छोटे राज्य स्वयं ही उनकी सत्ता स्वीकार कर लेते थे ।

Similar questions