Hindi, asked by rthakur3077, 10 months ago

कौशल्या न जी के अनुसार सभ्यता के अंतर्गत क्या-क्या समाहित है I

Answers

Answered by bhatiamona
4

कौशल्यन जी के अनुसार सभ्यता के अंतर्गत संस्कृति और मानव के जीवन जीने जीवन शैली समाहित है। सभ्यता और संस्कृति एक दूसरे के पूरक हैं, जहां सभ्यता है वहां संस्कृति अवश्य होगी। संस्कृति जहां जीवन का चिंतन और कलात्मक सृजन का परिचायक है जो जीवन को विविध आयामी बनाती है तो सभ्यता मनुष्य के रहन-सहन और जीवन जीने की कला है।

अर्थात सभ्यता के अंतर्गत मनुष्य का व्यवहार, आचरण, भाषा, संस्कृति, खान-पान, उसके जीवन जीने की शैली, उसकी वेशभूषा, रहने की जगह, वातावरण और उसकी सामाजिक संरचना आदि सब समाहित हैं।

Similar questions
Chemistry, 1 year ago