केशव की बहन का क्या नाम था ?
1 point
Answers
➲ केशव की बहन का नाम श्यामा था।
⏩ ‘नादान दोस्त’ कहानी में कहानी के मुख्य पात्र केशव की बहन का नाम श्यामा था। इस कहानी में केशव के घर में कार्निस के ऊपर एक चिड़िया ने अंडे दिए थे। केशव और बहन श्यामा दोनों चिड़िया वहां से आते जाते देखा करते थे। सुबह-सुबह दोनों कार्निस के सामने पहुंच जाते और चिड़ा और चिड़िया दोनों को बैठा पाते। उन्हें चिड़िया के क्रियाकलापों को देखने की बड़ी उत्सुकता रहती थी।
‘नादान दोस्त’ कहानी ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखी गयी एक कहानी है। ये कहानी मूलतः उर्दू में लिखी गई थी और ‘खाके परवाना’ नाम के कहानी संग्रह में सन् 1928 में प्रकाशित हुई थी। प्रेमचंद ने उर्दू और हिंदी दोनों भाषाओं में लेखन किया है। उर्दू में वो नवाबराय या धनपतराय के नाम से लिखते थे। हिंदी में उन्होंने ‘प्रेमचंद’ के नाम से लेखन किया है। ‘धनपतराय श्रीवास्तव’ ‘मुंशी प्रेमचंद’ का असली नाम था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
‘नादान दोस्त’ कहानी का प्रकाशन वर्ष क्या है।
https://brainly.in/question/10621975
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○