Social Sciences, asked by atsatd708, 1 year ago

क्षोभमण्डल में ऊँचाई के अनुसार तापमान के घटने की दर क्या है?

Answers

Answered by shishir303
0

क्षोभमंडल में ऊँचाई के अनुसार तापमान के घटने की दर औसतन 165 मीटर 1° सेन्टीग्रेट है, अर्थात प्रति 165 मीटर की ऊँचाई पर तापमान 1° सेन्टीग्रेट कम हो जाता है।

क्षोभमंडल पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे निचली परत होती है। इसकी औसत ऊँचाई 13 किलोमीटर तक होती है। मौसमी संबंधी घटनायें जैसे कि आँधी, तूफान, वर्षा, कोहरा, पाला, हिमपात आदि इसी परत में घटित होती है। क्षोभमंडल में ही जलवाष्प का अधिकांश भाग पाया जाता है।

Similar questions