कृषि क्षेत्र में बढ़ती कीट रसायनों के प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए दो व्यक्तियों के बीच एक संवाद लिखिए I
Answers
किट रसायनों के प्रयोग को लेकर दो व्यक्तियों के बीच संवाद |
Explanation:
अंकित :- अरे भाई निलु क्या हाल हैं ? बहुत दिनों के बाद दिखाई दिया !
निलु :- अरे अंकित क्या बताऊँ ! पिछले साल जो मैंने खेती की थी न उसके वजह से इस साल मेरा बहुत बड़ा घाटा हो गया |
अंकित :- क्या बात कर रहा हैं ! वह कैसे ?
निलु :- भाई, सुन पिछले साल ज्यादा लालच के चलते मैंने फसलों के ऊपर भारी मात्रा में रासायनिक हौरमोन और खाद डाल दिया था | इससे पिछले साल तो लाभ हो गया, परंतु उस वक़्त का लाभ अब बहुत बड़ी हानी के रूप में मेरे सिर पर मंडरा रही हैं |
अंकित :- अरे भाई तूने ऐसा क्यूँ किया ? तुझे पता नहीं है क्या ज्यादा मात्रा में रसायन डालने से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता कम हो जाती हैं |
निलु :- पता था, परंतु क्या करता सिर पर ऋण का भी बोझ था | क्या करता ?
अंकित :- कास, तूने मुझे बोला होता | मेँ तेरी अवश्य ही मदद करता |
निलु :- हाँ भाई ! तू साही कह रहा हैं पर अब क्या करें जो होना था हो गया |
अंकित :- अच्छा सुन आगे से रासायनिक खादों को इस्तेमाल मत करना ! क्योंकि यह मिट्टी को बर्बाद करने के साथ ही साथ जल प्रदूषण भी करते हैं |
निलु :- ठीक हैं आगे से इनका उपयोग और नहीं करूंगा |