आपके मुहल्ले में एक सरकारी चिकित्सालय है, जहाँ औषधियों को बाजार से खरीदना पड़ता है, वहाँ दवाइयाँ नहीं मिलती हैं I इस संदर्भ में एक शिकायती पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखें I
Answers
सेवा में
श्रीमान मुख्य-चिकित्साधिकारी,
क्षेत्रीय चिकित्सालय शिमला,
जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश)
विषय :- लक्कड़ बाजार शिमला के चिकित्सालय में दबाइयाँ न मिलने पर शिकायत पत्र|
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि लक्कड़ बाजार के मोहल्ले में एक सरकारी चिकित्सालय है जो आपके अधिकार क्षेत्र में आता है| इस चिकित्सालय में दबाइयाँ नहीं मिलती हैं| मरीजों को बाज़ार से दबाइयां उच्च मूल्यों पर खरीदनी पड़ रही हैं जबकि बहुत सी दबाइयां सरकारी अस्पतालों में निशुल्क मिलती हैं|
अत: आप से निवेदन हैं इस चिकित्सालय में दबाइयां उपलब्ध करवाने की कृपा करें ताकि मरीजों को और परेशानी न उठानी पड़े|
निवेदक
सचिव लोक कल्याण समीति,
लक्कड़ बाज़ार शिमला |
दिनाँक – 16-01-20
Answer :-
सेवा में
श्रीमान मुख्य-चिकित्साधिकारी,
क्षेत्रीय चिकित्सालय शिमला,
जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश)
विषय :- लक्कड़ बाजार शिमला के चिकित्सालय में दबाइयाँ न मिलने पर शिकायत पत्र|
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि लक्कड़ बाजार के मोहल्ले में एक सरकारी चिकित्सालय है जो आपके अधिकार क्षेत्र में आता है| इस चिकित्सालय में दबाइयाँ नहीं मिलती हैं| मरीजों को बाज़ार से दबाइयां उच्च मूल्यों पर खरीदनी पड़ रही हैं जबकि बहुत सी दबाइयां सरकारी अस्पतालों में निशुल्क मिलती हैं|
अत: आप से निवेदन हैं इस चिकित्सालय में दबाइयां उपलब्ध करवाने की कृपा करें ताकि मरीजों को और परेशानी न उठानी पड़े|
निवेदक
सचिव लोक कल्याण समीति,
लक्कड़ बाज़ार शिमला |
दिनाँक – 16-01-20