Economy, asked by farhanmohammad4635, 9 months ago

कृषि क्षेत्रक में लागू किये गये भूमि सुधार की आवश्यकता और उनके प्रकारों की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
17

Answer:

कृषि क्षेत्र में लागू किये गये भूमि सुधार की आवश्यकता कृषि में समानता लाने के लिए हुई। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश की भू-धारणा पद्धति में जमींदार- जागीरदार आदि का स्वामित्व था। खेतों में बिना कोई काम किए केवल लगान वसूलते थे । भारतीय कृषि क्षेत्र की निम्न उत्पादकता के कारण भारत को यू० एस० ए० से अनाज आयात करना पड़ता था।  

भूमि सुधारों के प्रकार निम्न प्रकार से है :  

(1) जमींदारी उन्मूलन

(2) काश्तकारी खेती

(3) भूमि की उच्चतम सीमा निर्धारण

(4) चकबंदी इत्यादि।

बिचौलियों के उन्मूलन का नतीजा यह था कि लगभग 200 लाख किसानों का सरकार से सीधा संपर्क हो गया था तथा वे जमीदारों के द्वारा किए गए शोषण से आजाद हो गये।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

विक्रय अधिशेष क्या है?

https://brainly.in/question/12323641

उच्च पैदावारवाली किस्म (HYV)बीज क्या होते हैं?

https://brainly.in/question/12323639

Answered by papakisetting123
1

Explanation:

औपनिवेशिक शासन काल में किसी की गलत हीनता के मुख्य कारण क्या थे

Similar questions