कृष्णा को जगाने के लिए द्वार पर कौन खड़े थेकृष्णा को जगाने के लिए द्वार पर कौन खड़े थे आंसर बताओ
Answers
Answered by
4
¿ कृष्णा को जगाने के लिए द्वार पर कौन खड़े थे ?
✎... कृष्णा को जगाने के लिए द्वार पर देव और दानव मानव खड़े हैं।
यशोदा मैया सुबह-सुबह श्री कृष्ण को जगाने का प्रयत्न करते हुए कान्हा कहती हैं कि मेरे लाल अब जाग जाओ, रात बीत गई है, सुबह हो गई है, सब लोगों के घर के दरवाजे खुल गए हैं। लोग अपने काम पर निकल पड़े हैं। गोपियां दही मथ रही हैं और तुम्हारे खाने के लिए स्वादिष्ट मक्खन निकाल रही हैं। द्वार पर तुम्हे जगाने के लिए सभी देव और मानव खड़े हैं, जो तुम्हारे दर्शनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तुम्हारे सखा ग्वाल-बाल, तुम्हारी जय जयकार कर रहे हैं, इसलिए हे कान्हा, अब तो उठ जाओ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions