Hindi, asked by shakyaakshay53, 17 hours ago

कृष्ण की कुंडली की आकृति कैसी है​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ कृष्ण की कुंडली की आकृति कैसी है​ ?

✎... कृष्ण के कुंडलों की आकृति मछली के जैसी है।

कवि कृष्ण के सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहता है...

मकराकृति गोपाल कैं, सोहत कुंडल कान।

धस्यो मनौ हियगढ़ समरु, ड्योढ़ी लसत निसान॥  

अर्थात... कृष्ण के कानों में मछली की आकृति के कुंडल ऐसे सुशोभित हैं, जैसे मानव हृदय रूपी किले पर कामदेव ने अपनी विजय प्राप्त कर ली हो और अपनी विजय प्राप्त करने के बाद उसके ध्वज मकान की ड्योढ़ी पर लहरा रहे हों।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions