कृष्ण ने श्यामा से चिथड़े, टोकरी और दाना पानी मांग कर कानिरस पर क्यों रखे थे?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘नादान दोस्त
Answers
Answered by
50
केशव चिड़िया के अंडों की रक्षा करना चाहता था। उसने देखा कि अंडे तिनको पर पड़े हैं तो उसने चिथड़ो की एक गद्दी बनाकर अंडा के नीचे रखी ताकि वे न टूटे। टोकरी से उसने चिड़िया और उसके अंडों को धूप से बचाने के लिए एक छोटी सी छत बनाई थी तथा चिड़िया और उसके अंडों से निकलने वाले बच्चों के लिए उसने दाना पानी भी अंडो के पास रख दिया था ।इसी कारण उसे चिथड़ो , टोकरी और दाना पानी की जरूरत पड़ी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions