Hindi, asked by nishitayadav08, 5 months ago

कृष्णन ने राजप्पा के अलबम को क्या कहा ? 

गंदा

कूड़ा

बेकार

फालतू​

Answers

Answered by tripathiakshita48
0

Answer:

कूड़ा

Explanation:

राजप्पा के अलबम को अब कोई पूछता न था। सब नागराजन के अलबम की तारीफ करते थे। राजप्पा के अलबम की शान घट गई थी। लड़के उसके अलबम को फिसड्डी और कूड़ा कहने लगे थे।

कहानी के पात्र राजप्पा के चरित्र की विशेषताएं बतायी गयी हैं कि वह परिश्रमी है टिकटी को इकट्ठा करने में काफी मेहनत करता है। वह अलबम का महत्तव जानता है और उसे अच्छे टिकटों का ज्ञान भी है। वह कमजोर मन का है इस कारण नागराजन से ईर्ष्या रखता है परंतु अंत में उसे पछतावा होता है और नागराजन के प्रति सहानुभूति रखता है।

नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा का मन दुःखी हो गया और नागराजन के प्रसिद्ध होने के कारण उसके मन में जलन की भावना आ गई, क्योंकि इससे पहले राजप्पा के अलबम की धूम थी। 

For more such information:https://brainly.in/question/3698831

#SPJ1

Similar questions