क्षमा मांगते हुए दो पड़ोसियों के बीच में संवाद
Answers
Answer:
Explanation:
रमेश = यार ! राजेश आजकल मोहल्ले में इतनी गंदगी कैसे ?
राजेश = हाँ यार ! मैं भी कुछ दिनों यहाँ कचरो का अंबार देख रहा हूँ ।
रमेश = अच्छा ! इसकी कोई शिकायत क्यों नहीं करता ।
राजेश = क्या बताऊ यार ! हमारी नगरपालिका की तरह हमारे मुहल्ले के लोग भी सुस्त हो गए हैं । कोई शिकायत ही नहीं करता । हाँ अगर कभी कोई शिकायत कर भी दे तो कोई कार्रवाई भी उनके खिलाफ नहीं होती ।
रमेश = अच्छा चलो हम ही शिकायत करते हैं । और आज कल तो सरकार भी स्वच्छ भारत अभियान चला कर इसका स्वच्छता को बढावा दे रही हैं ।
राजेश = तब तो उन पर कार्य वायी निश्चित हैं । एक तो यहाँ की गंदगी और दूसरे प्रदूषण , साँस लेना भी मुश्किल हैं ।
रमेश = हाँ यार ! मेरा तो सर दर्द होने लगता हैं ।
राजेश = अच्छा ज्यादा देर मत करो । इस गंदगी की वजह से हमारा जीना हराम हो गया हूँ । चलो शिकायत करने चलते हैं ।
Explanation:
*01 MARCH 2021*
✨✨ *आज की प्रेरणा* ✨✨
"विश्वास" एक छोटा सा शब्द है,
उसको पढ़ने में तो एक सेकेण्ड लगता है,
सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में ज़िन्दगी लग जाती है।
*आज से हम* सभी के विश्वास को जीतें...
✨✨ *INSPIRATION* ✨✨
Faith is such a small word that takes
a second to read,
a minute to think,
a day to understand
but takes the whole life to prove!
*TODAY ONWARDS LET'S* win everyone's faith...