Hindi, asked by kumarujjwal65, 7 months ago

क्षत्रिय के शत्रु कौन थे? राम ने उनका संदेह कैसे दूर किया​

Answers

Answered by shishir303
0

क्षत्रियों के शत्रु परशुराम थे, जो कि एक ब्राह्महण ऋषि थे। पूर्व काल में क्षत्रियों द्वारा उनके प्रति किसी अन्याय के कारण उन्होंने पृथ्वी से क्षत्रियों का विनाश करने का संकल्प ले लिया था और कई बार क्षत्रियों का विनाश भी किया।

वे सीता स्वयंवर में श्रीराम द्वारा शिवजी का धनुष तोड़े जाने पर पहुंच गए थे और लक्ष्मण से उनका वाद विवाद हो गया।उन्होंने अपनी वीरता और शौर्य का बखान किया। लक्ष्मण भी उन से कम नहीं थे और वह उनसे उलझ गए। दोनों के बीच घोर वाद -वाद बढ़ता ही चला गया। ऐसी स्थिति में बात बिगड़ती देख श्रीराम ने अपने मीठे वचनों द्वारा परशुराम का क्रोध शांत करने का प्रयत्न किया और उनसे कहा कि जो धनुष टूट गया है वह जानबूझकर नहीं तोड़ा गया और कोई आपका दास जी के धनुष तोड़ सकता है। हम आपके बालक समान हैं, आप क्रोध ना करें। श्रीराम के जले के समान शीतल, शांत एवं मीठे वचनों को सुनकर परशुराम का क्रोध शांत हो गया और वह सभा स्थल से चले गए।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।  

https://brainly.in/question/13038866  

═══════════════════════════════════════════  

परशुराम जी ने विश्वामित्र जी से लक्ष्मण के लिए क्या कहा ? पद्यांश को पढ़कर बताइए  

https://brainly.in/question/21998204  

═══════════════════════════════════════════

लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता  

https://brainly.in/question/22438663  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shellindia2020
0

Answer: आक्रमणकारी , देशद्रोही।

Explanation: जो भी प्रजा के अहित मे होता है क्षत्रिय उससे प्रजा को बचाता है।

जिसमे बाहरी आक्रानता, देश के खिलाफ काम करने वाले, आर्थीक नुकसान पहुचाने वाले, जनता को प्रताडीत करने वाले सभी तत्व विपक्षी त्रेणी मे आते है।

Similar questions