Hindi, asked by prajwaldhonge886, 4 months ago

कृति 4: (स्वमत अभिव्यक्ति)
'नारी का शिक्षित होना समाज की उन्नति में सहायक है' इस विषय पर अपने विचार लिखिए।
उत्तर:​

Answers

Answered by 8010940661
1

Answer:

अगर नारी ही शिक्षित नहीं होगी तो वह न तो सफल गृहिणी बन सकेगी और न कुशल माता। समाज में बाल-अपराध बढ़ने का कारण बालक का मानसिक रूप से विकसित न होना है। अगर एक माँ ही अशिक्षित होगी तो वह अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन करके उनका मानसिक विकास कैसे कर पाएगी और एक स्वस्थ समाज का निर्माण एवं विकास सम्भव नहीं हो सकेगा।

Similar questions