Hindi, asked by bilalsayyed9, 4 months ago

(क) तिब्बत में जमीन पर नियंत्रण किसका होता है? इन जमीनों पर खेती कौन करता था?

Answers

Answered by neelamgupta94549454
0

chin ka niyantran hota tha

Answered by krishna210398
1

Answer:

तिब्बत में जागीरदारों का जमीन पर नियन्त्रण होता है। इन जमीनों पर किसानों के साथ कुछ खेती जागीरदार कुछ खुद भी करता था।

Explanation:

तिब्बत में खेती की ज़मीन छोटे-बड़े जागीरदारों में बँटी है। इन जमीनों का एक बड़ा हिस्सा जागीरों (मठों) के हाथ में है। अपनी-अपनी जागीर में से हर जागीरदार खुद भी कुछ खेती कराता है। इसके लिए उन्हें मजदूरों को मेहनताना नहीं देना पड़ता है।

कलपट्टु में बड़े किसान, छोटे किसान और भूमिहीन किसान सभी खेती पर निर्भर हैं। भूमिहीन किसान उनमें सबसे गरीब होते हैं, क्योंकि उनके पास अपनी ज़मीन नहीं होती है। वे अपने जीवन-यापन के लिए और भी कई छोटे छोटे काम करते तो हैं, लेकिन उससे भी उन्हें बहुत कम मजदूरी मिलती है।

तिब्बती की जमीन की स्थिति छोटे-बड़े जागीरदारों के हाथों में बँटी हुई थी जिसका ज्यादातर हिस्सा मठों के हाथ में होता था। जागीरों के मालिक खेती का प्रबंध स्वयं करवाते थे| खेती करने के इए उन्हें बेगार मजदूर मिल जाते थे| तिब्बत में व्यापार व खेती व्यवस्थित तरीके से होता थी।

तिब्बत में जमीन पर नियंत्रण किसका होता है

https://brainly.in/question/34318835?msp_srt_exp=4

तिब्बत में जमीन पर नियंत्रण किनका होता था? इन जमीनों पर खेती कौन करता था

https://brainly.in/question/28400588?msp_srt_exp=4

#SPJ3

Similar questions