का तुलना म भारत
अथवा
साक्षात्कार की सफलता बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी अभिव्यक्ति की क्षमता कैसी है। यदि आप
अपनी बात स्पष्ट रूप से प्रभावशाली तरीके से रख पा रहे हैं, तो निश्चित रूप से उसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है।
इसलिए विद्यार्थियों को प्रयास करना चाहिए कि वे अपनी बोलने की शक्ति को बढ़ाएँ। अच्छे शब्दों का चुनाव करे।
घटिया एवं द्विअर्थी शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए। इसी प्रकार आपके वाक्य जटिल न होकर सरल और सुबोध हों।
कठिन शब्दों एवं जटिल वाक्यों का प्रयोग आपकी भाषा को कृत्रिम बना देता है।
इसके अतिरिक्त बोर्ड के समक्ष आपका व्यवहार अत्यंत संतुलित और सौम्य होना चाहिए अर्थात् आपकी बोलचाल के
लहजे में सौम्यता होनी चाहिए। यदि आप सदस्य की किसी बात से सहमत नहीं हैं, तो पूरी विनम्रता के साथ उसका
खंडन करें। यदि आप ऐसे अवसरों पर उग्रता अपनाते हैं, तो वह आपके असंतुलित व्यक्तित्व का परिचायक होगा। यदि
आप किसी प्रश्न का उत्तर दे पाने की स्थिति में नहीं हैं, तो उसके लिए अफसोस व्यक्त करने में संकोच नहीं करना
चाहिए। सदस्य इस बात को समझते हैं कि जरूरी नहीं कि आप सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकें। गलत उत्तर देकर सदस्यों
को मूर्ख बनाने का प्रयत्न कदापि न करें। इसी तरह साफ एवं स्पष्ट उत्तर न देने पर आप स्वयं फँस सकते है, क्योंकि
ऐसी स्थिति में सदस्य आपसे उस उत्तर का स्पष्टीकरण माँगेंगे और आप अनावश्यक उलझते चले जाएंगे। इसलिए
बोलना साक्षात्कार की एक आदर्श नीति मानी जाती है, जो जितना अधिक बोलेगा, उसके पकड़ में आने की आशंका
उतनी ही अधिक होगी।
(क) साक्षात्कार की सफलता के लिए किस प्रकार की भाषा का अभ्यास आवश्यक माना गया है?
(1) प्रभावशाली वक्तव्य की भाषा
(it) क्लिष्ट एवं साहित्यिक भाषा
(iii) स्पष्ट एवं सरल सुबोध भाषा
(iv) कृत्रिम भावाभिव्यक्ति की भाषा
(ख) बोर्ड की बात से सहमत न होने की स्थिति में परीक्षार्थी के लिए क्या आवश्यक है?
(i) तथ्यों को चुपचाप स्वीकार करना
(ii) बात को तुरंत नकार देना
(it) बात का विनम्रतापूर्वक खंडन करना
(iv) किसी बात पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न करना
(ग) बोर्ड की बात पर असहमत होकर उग्रता अपनाना किस बात का परिचायक है?
(1) असंतुलित व्यक्तित्व का
(ii) असंतुलित व्यवहार का
(iii) परिवार द्वारा दिए गए आदर्श का
(iv) समाज द्वारा सीखे गए आचरण का
(घ) गद्यांश के आधार पर बताइए कि साक्षात्कार की आदर्श नीति क्या है?
(i) सरल सुबोध भाषा का प्रयोग
(ii) कथन का स्पष्टीकरण करना
(iii) प्रश्न के उत्तर की जानकारी होना
(ङ) अपनी बात को स्पष्ट एवं प्रभावशाली तरीके से रखने के लिए क्या करना चाहिए?
(1) अपनी बोलने की शक्ति बढ़ानी चाहिए
(ii) अच्छे शब्दो का चुनाव करना चाहिए
(iii) घटिया या द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए
(iv) ज्यादा न बोलना
e
(iv) ये सभी
Answers
Answered by
0
Explanation:
u r my email is required for the next few weeks of light and little u can get it to go of a good time to explore a Little bit more a little of light a lamp with a Little voihhvkjgvv of light of the you a good time and little bit more of light of a Little theof the next week and I can do
Similar questions
Math,
1 month ago
Chemistry,
1 month ago
Social Sciences,
3 months ago
Biology,
3 months ago
Physics,
10 months ago
Geography,
10 months ago
Social Sciences,
10 months ago