Math, asked by maahira17, 10 months ago

क) तुम्हारे घन का किनारा कितना लंबा है? _____
ख) कितने सेंटीमीटर घन उसकी
* लंबाई है? _____
* चौड़ाई है? _____
* ऊँचाई है? _____
ग) थिम्पू के प्रश्नों के उत्तर दो :
मेज पर पहली परत बनाने के लिए मुझे कितने cm घनों का इस्तेमाल करना होगा।_____?
पूरा घन बनाने के लिए ऐसी कितनी परते मुझे बनानी पड़ेगी ।_____?
घ) कुल उपयोग में लाए गए सेंटीमीटर घन होंगे = _____?
ङ) कागजी घन का आयतन ____ सेंटीमीटर घनों के बराबर है।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
2

क)  घन का किनारा 7 cm लंबा है।

ख) 7 सेंटीमीटर घन उसकी  लंबाई है।

7 सेंटीमीटर घन उसकी  चौड़ाई है।

7 सेंटीमीटर घन उसकी  ऊँचाई है।

ग) थिम्पू के प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से है -  

मेज पर पहली परत बनाने के लिए 49 cm घनों का इस्तेमाल करना होगा।

पूरा घन बनाने के लिए ऐसी 7 परतें मुझे बनानी पड़ेगी ।

घ) कुल उपयोग में लाए गए 7 × 7 × 7 = 343 सेंटीमीटर घन होंगे ।

ङ) कागजी घन का आयतन 343 सेंटीमीटर घनों के बराबर है।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (कितना बड़ा? कितना भारी?) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/16041050

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

मोहन ने अपनी माचिस की डिब्बियों को इस तरह लगाया।

* कितनी माचिस की डिब्बियों का प्रयोग कर उसने यह बनाया? इसका आयतन माचिस की डिब्बियों में कितना होगा? ___माचिस की डिब्बियाँ

* खाली माचिस की डिब्बियों को इकट्ठा करो। इन्हें एक मजेदार ढंग से लगाओ। उसका गहरा चित्र बनाओ।

https://brainly.in/question/16047276#

* उसने यह मंच बनाने के लिए कितनी माचिस ____ की डिब्बियों का प्रयोग किया?

* एक माचिस की डिब्बी का आयतन 10 सेंटीमीटर घनों के बराबर है तो इस मंच का आयतन ____ सेंटीमीटर घनों के बराबर है? …………...

https://brainly.in/question/16046146#

Answered by mikun24
15

Jawaban -

क) घन का किनारा 7 cm लंबा है।

ख) 7 सेंटीमीटर घन उसकी लंबाई है।

7 सेंटीमीटर घन उसकी चौड़ाई है।

7 सेंटीमीटर घन उसकी ऊँचाई है।

ग) थिम्पू के प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से है -

मेज पर पहली परत बनाने के लिए 49 cm घनों का इस्तेमाल करना होगा।

पूरा घन बनाने के लिए ऐसी 7 परतें मुझे बनानी पड़ेगी ।

घ) कुल उपयोग में लाए गए 7 × 7 × 7 = 343 सेंटीमीटर घन होंगे ।

ङ) कागजी घन का आयतन 343 सेंटीमीटर घनों के बराबर है।

Maaf kalau salah

Similar questions