Hindi, asked by vinod6072, 10 months ago

कृती पूर्ण करो्।
मातृभूमि की विशेषताये

Answers

Answered by manisharashmin720
1

मातृभूमि की महत्ता तो अनंत है जो पूरे विश्व में हरेक के लिए एक ही समान भाव में विद्यमान है,किन्तु यदि विशेषता की बात करें तो हरेक व्यक्ति की मातृभूमि अलग-अलग विशेषताओं से परिपूर्ण होगी,जो वहां की भौगोलिक,सांस्कृतिक और आर्थिक अवस्था और व्यवस्था पर निर्भर होगी।

मातृभूमि किसी भी व्यक्ति के देश के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है,जैसे कि किसी व्यक्ति का जन्म-स्थान ,उसके  पूर्वजों का स्थान अर्थात् जिस स्थान पर उसकी कई पीढ़ियाँ रहती आ रही हों वो मातृभूमि  कहलाती है।

जो आप्रवासी हैं उनके मूल स्थान जहाँ से वह वास्तविक रूप से सम्बद्ध और सम्बंधित हैं,वही स्थान या देश उनकी मातृभूमि कहलाता है। जर्मनी में इसे "Fatherland" अर्थात् पितृभूमि कहते हैं । "मातृभूमि" शब्द की शुरुआत रूस से हुई थी ।

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/4698178#readmore

Similar questions
Math, 1 year ago